डीबीटीएल फार्म के लिए लगेगा शिविर
कटिहार . इंडियन ऑयल के एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के डीबीटीएल फार्म भराने के लिए सुधा गैस सर्विस तीन स्थानों पर शिविर लगायेगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. यह जानकारी देते हुए प्रबंधक शंभुनाथ गुप्ता ने बताया कि 28 दिसंबर को डीएस कॉलेज परिसर, 29 को केबीझा कॉलेज परिसर और 30 दिसंबर को एमजेएम महिला […]
कटिहार . इंडियन ऑयल के एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के डीबीटीएल फार्म भराने के लिए सुधा गैस सर्विस तीन स्थानों पर शिविर लगायेगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. यह जानकारी देते हुए प्रबंधक शंभुनाथ गुप्ता ने बताया कि 28 दिसंबर को डीएस कॉलेज परिसर, 29 को केबीझा कॉलेज परिसर और 30 दिसंबर को एमजेएम महिला कॉलेज परिसर में शिविर लगा कर डीबीटीएल फार्म लिये जायेंगे. इतना ही नहीं गैस उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक लगातार कार्यालय में फार्म लिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निदेशानुसार 01 जनवरी से सब्सिडी सीधे तौर पर उपभोक्ता के बैंक खाता में जमा होगी.