पूर्व प्रधानमंत्री का मनाया गया जन्म दिवस
बरारी . भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90 वां जन्मदिवस समारोह आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत सिंह, गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि वाजपेयी तीन […]
बरारी . भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90 वां जन्मदिवस समारोह आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत सिंह, गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला और उन्होंने देश को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से सुसज्जित करते हुए भारत के विकास में अपना पूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर सभी ने मोमबत्ती जला कर मिठाइयां बांट कर वाजपेयी के जन्मदिन को मनाया. मौके पर दिनेश जयसवाल, कृष्ण मोहन साह, दिलीप आनंद, उमेश चौरसिया, चिक्कू कंुवर, राजेश पोद्दार, मत्स्यजीवी मंत्री सुशील चौधरी, नागेंद्र प्रसाद चौरसिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष निलाभ राय, बैजनाथ साह, छत्री चौधरी, कलेशर महतो, कन्हैया कुमार, कैलाश महतो सहित गणमान्य लोगों ने वाजपेयी के जयंती पर और उन्हें भारत रत्न दिये जाने पर खुशी जाहिर की.