दुर्घटना में शिशु की मौत

फोटो नं. 35 कैप्सन – मृतक शिशु के परिजन व घायल-टेंपो पलटने से हुई घटना, कई घायलप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क के बलदियाबाड़ी और बाबूपुर के बीच अनियंत्रित टेंपो पलटने से एक नवजात शिशु की मौत हो गयी व कई घायल हो गये. इस दुर्घटना में 13 दिन के नवजात बच्चे विशाल पिता तूफान मंडल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – मृतक शिशु के परिजन व घायल-टेंपो पलटने से हुई घटना, कई घायलप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क के बलदियाबाड़ी और बाबूपुर के बीच अनियंत्रित टेंपो पलटने से एक नवजात शिशु की मौत हो गयी व कई घायल हो गये. इस दुर्घटना में 13 दिन के नवजात बच्चे विशाल पिता तूफान मंडल की मौत हो गयी. तूफान मंडल मालदा जिला के जगबंधू टोला का रहने वाला है व अपने परिजनों के साथ मुजवर घुमने गया था. उन्होंने बताया कि मुजवर से दिलारपुर जा रहे थे. इसी क्रम में टेंपो पलट गया. इस टैंपो में बच्चा, उनकी पत्नी चांदनी मंडल व नानी बिहुला देवी व तूफान मंडल बैठे थे. इन लोगों को भी हल्की चोट आयी है. वहीं मुजवरटाल मिरकेल की विधवा तरैया पति स्व शंकर भुइंया भी घायल हुए हैं. घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों को तेज चलाये जाने पर चालकों पर कार्रवाई की मांग की. उनलोगों ने कहा कि सिंगल रास्ता है. छोटी-मोटी दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version