अश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त
फोटो नं. 30 कैप्सन-भूख हड़ताल तोड़वाने पहुंचे पदाधिकारी बलिया बेलौन . दस सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे शिकारपुर पंचायत के मनोज दास का भूख हड़ताल की समाप्ति शनिवार को देर संध्या किया गया. भूख हड़ताल समाप्त कराने में भूमि उपसमाहर्ता बारसोई भगवान प्रसाद ने लिखित आश्वासन दिया कि […]
फोटो नं. 30 कैप्सन-भूख हड़ताल तोड़वाने पहुंचे पदाधिकारी बलिया बेलौन . दस सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे शिकारपुर पंचायत के मनोज दास का भूख हड़ताल की समाप्ति शनिवार को देर संध्या किया गया. भूख हड़ताल समाप्त कराने में भूमि उपसमाहर्ता बारसोई भगवान प्रसाद ने लिखित आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर विचार करते हुए आगामी 17 जनवरी 2015 तक समाधान का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद उन्होंने मनोज दास को जूस पिला कर अनशन को समाप्त कराया. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. मनोज दास ने बताया कि जनहित में भूख हड़ताल किया गया था. मांगों को मानने का आश्वासन मिलने के बाद अनशन को समाप्त करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग किया जायेगा.