profilePicture

शराबियों के विरुद्ध कोढ़ा पुलिस ने चलाया अभियान

कोढ़ा . इन दिनों कोढ़ा थाना पुलिस ने शराबी के खिलाफ मुहिम आरंभ कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात कोढ़ा थाना क्षेत्र के हडि़याभीड़ गांव से राजू कुमार सिंह पिता चंदु सिंह को शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया व धारा 179 के तहत कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

कोढ़ा . इन दिनों कोढ़ा थाना पुलिस ने शराबी के खिलाफ मुहिम आरंभ कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात कोढ़ा थाना क्षेत्र के हडि़याभीड़ गांव से राजू कुमार सिंह पिता चंदु सिंह को शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया व धारा 179 के तहत कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि इन दिनों कोढ़ा क्षेत्र में लगातार शराबी नशे की हालत में सड़क पर राहगीर को परेशान करते हैं. एक पखवाड़े व पुलिस के साथ गलत हरकत करने को लेकर एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया था. इससे खेरिया हाट में पुलिस के हरकत में आने से अवैध शराब कारोबारी व शराबियों का हो-हल्ला करना बंद कर दिया है. लेकिन संध्या गश्ती के दौरान कोढ़ा थानाध्यक्ष ने हडि़याभीड़ गांव से युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवा कर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version