छह मासिक संवर्धन प्रशिक्षण का शुभारंभ

फोटो नं. 41 कैप्सन – शिक्षक व प्रशिक्षकप्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सालमारी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह मासिक संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय चरण की संपर्क कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है. कक्षाओं का संचालन शनिवार एवं रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किया जायेगा. प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 41 कैप्सन – शिक्षक व प्रशिक्षकप्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सालमारी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह मासिक संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय चरण की संपर्क कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है. कक्षाओं का संचालन शनिवार एवं रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किया जायेगा. प्रशिक्षण में 128 शिक्षक-शिक्षिकाएं नामांकित हैं. जिन्हें दो बैच में बांटा गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो शरीफ रजा उच्च विद्यालय सालमारी, दिलीप कुमार सिंह, उच्च विद्यालय आजमनगर, मो अब्दुल हलीम, घनश्याम कुमार आदि सहित परामर्शी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. कक्षाओं का संचालन 5 अप्रैल 2015 तक निर्धारित समय दिवसों में चलता रहेगा. प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि शिक्षकों को पूर्ण रूपेण संवर्धित करना है ताकि दो वर्षों का संवर्धन पूरा माना जायेगा और योजना और सशक्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version