कटिहार होली त्यौहार को लेकर कटिहार रेल मंडल से 15 जोड़ी एवं एनएफ रेलवे से वाया कटिहार होकर 10 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार रेल मंडल से 15 जोड़ी एवं वाया कटिहार होकर दस जोड़ी स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. कटिहार- अमृतसर- कटिहार, कामाख्या- आनंदविहार टर्मिनल- कामाख्या, डिब्रूगढ़- न्यू जलपाईगुड़ी- डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी, आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल, नारंगी- गोरखपुर जंक्शन- नारंगी, इसके अतिरिक्त, मुंबई सेंट्रल- कटिहार – मुंबई सेंट्रल, सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह, चर्लपल्ली- नाहरलगुन- चर्लपल्ली, उदयपुर सिटी- फारबिसगंज- उदयपुर सिटी और टाटा- कटिहार- टाटा ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है