निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत नामांकन की स्थिति खराब, 10 डीपीओ को लगी फटकार
निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत नामांकन को लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा नाराज
कटिहार. निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन की खराब स्थिति पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा मिथिलेश मिश्र ने नाराजगी जतायी है तथा संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को फटकार लगायी है. कटिहार सहित बक्सर, जमुई, किशनगंज, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चम्पारण, पूर्णिया, शेखपुरा व बांका के प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कहा है कि आरटीई 12 (1) (सी) के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के द्वितीय चरण में ऑनलाइन नामांकन के संदर्भ में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 31-07-2024 है बैठक में इस संबंध में की गयी समीक्षा के आलोक में कंडिका चार में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि वैसे जिले जिनका प्रथम चरण में नामांकन के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए है. वहां जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किया जाय. इस संदर्भ में शुक्रवार को पुनः समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि संबंधित जिलों में आरटीई 12 (1) (सी) के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के द्वितीय चरण में ऑनलाईन नामांकन के लिए 50 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए है. सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों की संख्या के आलोक में अधिकतम संख्या में आवेदन प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे. उल्लेखनीय है कि संबंधित जिले में नामांकन के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए है. यह संतोषजनक नहीं है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है कि दिया आवेदन प्राप्ति की समीक्षा कर यथोचित प्रयास करें. अन्यथा आपके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार को कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है