आबादपुर गांव की घटना, लगभग 40 लाख रुपये की नुकसान आबादपुर(कटिहार). बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित आबादपुर, मदारगाछी एवं मिस्त्रीटोला ग्राम के समीप स्थित गेहूं के खेतों में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से लगभग 250 बीघा खेत में लगी गेंहू की तैयार फसल पूरी तरह से जलकर आग की भेंट चढ़ गयी. इस आगलगी में मदारगाछी, आबादपुर बस स्टैंड, मिस्त्री टोला एवं साहापारा ग्राम के कुल 55 किसानों के गेंहू के खेत बिल्कुल ही आग के हवाले हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस अगलगी के चलते पीड़ित किसानों को लगभग 2000 क्विंटन गेंहू की उपज से मरहूम होना पड़ा है. एक अनुमान के अनुसार सभी 55 किसानों को लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में पीड़ित किसानों ने छांती पीटते हुए कहा कि बुधवार की दोपहर अचानक उन्हें उनके खेतों में लगीं गेंहू की फसल से आग की लपटें उठती दिखायी पड़ी. वे लोग सभी खेतों की ओर दौड़े चले आये. इसके पश्चात जैसे पूरा गांव खेतों में आ पहुंचा. कुछ ही पलों में जैसे पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गयी. माहौल चारों ओर चीख-पुकार से भर गया. अन्नदाता मदद को पुकारने लगे. मौके पर ग्रामीणों एवं किसानों ने गेंहू की तैयार फसल को आग से बचाने की बहुत कोशिशें की. पर दुर्भाग्यवश लगभग 250 बीघा खेत आग की चपेट में आ ही गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आरजू अजीजी, सरपंच शौकत चौधरी, पंसस काबुल, सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज चौधरी, आशिफ इकबाल ने अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुन्दर एवं दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी. सूचना प्राप्त होते ही सीओ एवं आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी महबूब आलम अगलगी स्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों की मदद से लगभग चार घंटे के पश्चात इस आग पर काबू पाया गया. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सीओ ने पीड़ित किसानों को उचित क्षतिपूर्ति राशि मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को किसानों को हुए नुकसान से अवगत कराया जायेगा. किसानों को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेत्री कामरेड जूही महबूब ने अविलंब सभी पीड़ित अन्नदाताओं को उचित मुआवजा राशि देने की बात कही है.
250 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
आबादपुर गांव की घटना, लगभग 40 लाख रुपये की नुकसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement