Loading election data...

कोढ़ा में 2500 जीविका दीदी बनीं लखपति

जीविका के लाखपति जीविका दीदियों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:01 PM

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दर्पण जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर जीविका के लखपति दीदियों को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने सम्मानित किया. मुख्य पार्षद एवं बीपीएम उत्तमानंद भारती ने संयुक्त रूप से लाखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र एवं बुके तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. अवसर पर मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वपूर्ण योजना जीविका के माध्यम से आज कई बेरोजगार दीदिया समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं. इसके अलावा जीविका समूह के विशेषता पर विस्तार रूप से रोशनी डाली. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तमानंद भारती ने भी जीविका समूह द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों के सराहना करते हुए कहा जीविका समूह से जो भी महिलाएं जुड़ी हैं वे सभी दिलो जान से जीविका समूह के उद्देश्यों को सफलता के अमली जामा पहनाने में जुटी हुई हैं. उसी का परिणाम है कि जीविका समूह से जुड़ी दीदियां आज स्वालंबी बनकर रोजगार का सृजन कर रही है. खुद भी आर्थिक रूप से सबल हो रही हैं. बीपीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र में लखपति दीदी से सीधे संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जो जीविका दीदी के कार्य कुशलता को दर्शाता है. अवसर पर पीसीएम में बताया कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में दस हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें करीब ढाई हजार महिला दीदीयों को श्रेणी में पहुंचकर अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता अर्जित की. जबकि अन्य दीदियां भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए जीतोड़ प्रयास में जुटे हुए हैं. सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार, सोनी कुमारी, प्रियंका, वंदना कुमारी, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे. जबकि संचालन सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार ठाकुर ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version