जमीन पर बैठकर बच्चे ठंड में पढ़ने को हो रहे विवश
फोटो नं. 4 कैप्सन-जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारसूबे में अनिवार्य एवं शिक्षा क्षेत्र के विकास के नाम पर अरबों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके लिए कटिहार जिला में भी स्कूलों के नये भवन निर्मित हुए किंतु नगर के राजकीय मध्य विद्यालय कटिहार जो सदर अस्पताल के बगल में है. लेकिन […]
फोटो नं. 4 कैप्सन-जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारसूबे में अनिवार्य एवं शिक्षा क्षेत्र के विकास के नाम पर अरबों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके लिए कटिहार जिला में भी स्कूलों के नये भवन निर्मित हुए किंतु नगर के राजकीय मध्य विद्यालय कटिहार जो सदर अस्पताल के बगल में है. लेकिन वर्षों से इस विद्यालय के वर्ग एक से लकर आठवीं तक बच्चे जमीन पर बैठ कर अभी पढ़ाई करते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि दो मंजिला भवन में चल रहे विद्यालय के छात्र अभी भी विकास की रोशनी एवं सुविधाएं उन तक नहीं पहुंची है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कहती है कि वे हाल ही में इस विद्यालय में योगदान दी है. इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाएगी. लेकिन जैसा कि ज्ञात हुआ है कि पांच-छह वर्ष पहले बगल के उच्च विद्यालय का बेंच एवं डेस्क का उपयोग इस विद्यालय के वर्ग एक से तीन तक के बच्चे किया करते थे. लेकिन जब हाईस्कूल द्वारा सारा बेंच एवं डेस्क ले लिया गया, तब से बच्चे जमीन पर बैठ कर ही शिक्षा ग्रहण करते हैं. जबकि इस विद्यालय में छात्र 325 एवं छात्राएं 201 है. कुल संख्या 526 हैं. इस विद्यालय में 6 शिक्षक एवं 19 शिक्षिकाएं हैं अर्थात कुल 25 शिक्षक कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बिना बेंच एवं डेस्क का है. इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी है. इस मामले स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार चाहे जिस किसी दल की रही हो, लेकिन इस विद्यालय के बच्चों के प्रति किसी का ध्यान नहीं है बल्कि हाल ही में दो मंजिला एक नया भवन भी बनाया गया है.