profilePicture

किसानों के दल को सबौर कृषि विश्वविद्यालय प्रशिक्षण के लिए भेजा

फोटो नं. 35 कैप्सन-किसानों के दल को रवाना करते प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड मुख्यालय से कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा कटिहार के द्वारा 37 किसानों का दल को सबौर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रशिक्षण के लिए बीडीओ आरके पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन-किसानों के दल को रवाना करते प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड मुख्यालय से कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा कटिहार के द्वारा 37 किसानों का दल को सबौर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रशिक्षण के लिए बीडीओ आरके पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर बीडीओ आरके पंडित ने बताया कि किसानों की यह टीम नयी तकनीक के साथ कृषि को बढ़ावा देने के गुर सीख लेने के बाद अच्छी पैदावार के साथ अपने आसपास के किसानों को भी मदद करेंगे ताकि वो अधिक उपज कर अपने परिवार को संपन्न बनाते हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कर सकें. इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उत्तम लाल पासवान, बीसीओ कुंदन कुमार, कृषि समन्वयक एवं किसान नीतो यादव, रजनीकांत जयसवाल, आनंद कुमार, प्रभु यादव, मो मुमताज, किसान सलाहकार मो साकिब सहित अन्य लोग किसान के बस की रवानगी के वक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version