profilePicture

बच्चों को साफ कपड़ों में भेजें स्कूल

प्रतिनिधि, बरारीमुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरंभ किया गया. राजकीय बुनियादी विद्यालय कुंजनगर गुरुमेला बरारी में मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत राशि का वितरण पंचायत की मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका अपर्णा मुखर्जी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

प्रतिनिधि, बरारीमुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरंभ किया गया. राजकीय बुनियादी विद्यालय कुंजनगर गुरुमेला बरारी में मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत राशि का वितरण पंचायत की मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका अपर्णा मुखर्जी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच राशि का वितरण आरंभ किया. पोशाक राशि वितरण के दौरान मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम यादव ने बच्चों को राशि का उपयोग पोशाक में करने की सलाह देते हुए अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को साफ -सुथरे पोशाक में विद्यालय भेजें, ताकि बच्चें स्वच्छ मस्तिष्क के साथ पठन-पाठन में बढ़-चढ़ कर रुचि लें और समाज एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव प्रमिला देवी, वरीय शिक्षक अशोक कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, सुलेमान, संदीप पासवान, पंकज कुमार, भोला रजक, शंकर रजक, उमेश कुमार मंडल सहित शिक्षक व ग्रामीण पोशाक राशि वितरण समारोह में उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कक्षा चार व पांच में प्रति छात्र 500 रुपये की दर से 83000 रुपये, छह व आठ के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 700, 35700 कुल 118700 की राशि का वितरण मंगलवार को किया गया.

Next Article

Exit mobile version