सड़क का शिलान्यास विधायक ने किया

बरारी . प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल पंचायत के बिंद टोला में नौ लाख की लागत से दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यारंभ कराया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरारी विधायक ने बताया कि दक्षिणी भंडारतल पंचायत के 2014-15 की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

बरारी . प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल पंचायत के बिंद टोला में नौ लाख की लागत से दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यारंभ कराया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरारी विधायक ने बताया कि दक्षिणी भंडारतल पंचायत के 2014-15 की राशि से बिंद टोला में बैजनाथ चौधरी के घर से दिनेश मंडल के घर तक पांच लाख तीन हजार दो सौ सात की राशि से पीसीसी सड़क एवं बिंद टोली में जीतन महतो के घर से वकील महतो के घर तक 439755 की प्राक्कलित राशि से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. सड़क बन जाने से यहां के ग्रामीण जनता को आवागमन काफी सुविधा मिलेगी. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, वरिष्ठ नेता गौरीशंकर चौधरी, दिनेश जयसवाल, विधान पार्षद प्रतिनिधि रवि आजाद, पंचायत समिति कृष्णा अग्रवाल, कुंदन कुमार, दक्षिणी भंडारतल के पूर्व मुखिया अलाउद्दीन, शिक्षक संजय सिंह यादव, लोजपा नेता भोला सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष परविंदर सिंह बॉबी, कुमोद साह, दिनेश मंडल, अशोक महतो, कौशल्या देवी, सत्यदेव सिंह, गुड्डू चौधरी सहित ग्रामीण शिलान्यास के मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version