खाद दुकान रही बंद, छापेमारी से दहशत
मनिहारी . मनिहारी प्रखंड की कई खाद दुकानें बुधवार को बंद रही. खाद दुकानदार छापेमारी के डर से दहशत में हैं. मालूम हो कि सोमवार देर रात सीओ व बीएओ ने पागलबाड़ी की खाद दुकान में छापेमारी कर 2101 बोरा जब्त किया था. इसके बाद बीएओ ने गलत ढंग से क्रय व विक्रय करने का […]
मनिहारी . मनिहारी प्रखंड की कई खाद दुकानें बुधवार को बंद रही. खाद दुकानदार छापेमारी के डर से दहशत में हैं. मालूम हो कि सोमवार देर रात सीओ व बीएओ ने पागलबाड़ी की खाद दुकान में छापेमारी कर 2101 बोरा जब्त किया था. इसके बाद बीएओ ने गलत ढंग से क्रय व विक्रय करने का मामला दर्ज खाद दुकान मालिक अमित कुमार पर किया था. उसके बाद से ही प्रखंड की लगभग सभी दुकान बंद हैं. खाद दुकान बंद होने से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि खाद दुकान गलत तरीके से चल रहा था. इसके कारण ही बंद है. कृषि विभाग के पदाधिकारी की जांच नहीं करने से कालाबजारी करने खाद दुकानदारों को मनोबल ऊंचा था.