सत्संग से आत्मा का शुद्धीकरण होता है
फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रवचन करते बाबा प्रतिनिधि, कुरसेलाअयोध्यागंज बाजार के पुरानी हाट के समीप दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग आयोजन पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रवचन श्रवण का लाभ उठाया. भागलपुर कुप्पा घाट के भागीरथ बाबा ने प्रवचन करते हुए कहा कि गुरु कृपा के बिना […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रवचन करते बाबा प्रतिनिधि, कुरसेलाअयोध्यागंज बाजार के पुरानी हाट के समीप दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग आयोजन पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रवचन श्रवण का लाभ उठाया. भागलपुर कुप्पा घाट के भागीरथ बाबा ने प्रवचन करते हुए कहा कि गुरु कृपा के बिना मानव को ज्ञान का बोध नहीं हो सकता. मानव गुरु ज्ञान को प्राप्त कर उत्तम चरित्रों, सुविधाओं को अपना कर जीवन को धन्य बना सकता है. प्रवचन में ध्यान, साधना योग अहार विहार और प्रणायाम पर चर्चा की गयी. बाबा ने कहा कि सत्संग में भाग लेने वालों के आत्मा का शुद्धिकरण हो जाता है. मन के अंदर के कलेश द्वेष लोभ का परित्याग हो जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु का ध्यान और उसकी कृपा मानव को मोक्ष के रास्ते ले जाता है. प्रवचन कार्यक्रम में रामलाल बाबा, सिमडि़या के सुंदर बाबा, बटेश्वर स्थान के वृंदावन बाबा ने सत्संग पर अध्यात्म और गुरु महत्ता पर सुविचारों को रखा. आयोजन व्यवसायी आरके गुप्ता द्वारा किया गया था. दो दिवसीय इस सत्संग पर भंडारा का आयोजन रखा गया था.