नववर्ष पर पिकनिक का हुआ आयोजन
फोटो नं. 32 कैप्सन-पिकनिक का आनंद लेते बच्चे प्रतिनिधि, कदवानववर्ष 2015 के आगमन पर सुबह से ही प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल का माहौल रहा. क्षेत्र के बगीचों एवं खेत-खलिहानों में लोग पिकनिक मना कर खुशियों का इजहार किया. छोटे-छोटे बच्चे भी पिकनिक मना कर अपने खुशियों का इजहार किया. प्रखंड के […]
फोटो नं. 32 कैप्सन-पिकनिक का आनंद लेते बच्चे प्रतिनिधि, कदवानववर्ष 2015 के आगमन पर सुबह से ही प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल का माहौल रहा. क्षेत्र के बगीचों एवं खेत-खलिहानों में लोग पिकनिक मना कर खुशियों का इजहार किया. छोटे-छोटे बच्चे भी पिकनिक मना कर अपने खुशियों का इजहार किया. प्रखंड के विभिन्न बाजारों कुम्हड़ी, सोनैली, चांदपुर, बलिया बेलौन, कुरूम, चौकी, झौआ आदि में बकरे मांस की बिक्री एवं मुर्गियों की बिक्री आये दिनों की अपेक्षा अधिक देखी गयी. सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार, चपरघट-झौआ, चांदपुर-कन्हरिया, कुम्हड़ी-चौकी आदि पीडब्ल्यूडी पथों पर वाहनों का परिचालन कम देखा गया. वर्ष के आगमन पर आज का मौसम भी काफी अच्छा रहा. दिनभर रहे सूर्य की रोशनी का लोगों ने आनंद भी उठाया. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को दूरभाष पर एवं आमने-सामने मिल कर नववर्ष की बधाई देने में व्यस्त दिखे. प्रखंड मुख्यालय में भी लोगों का आगमन कम देखा गया. समाचार प्रेषण तक अधिकारिक तौर पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.