profilePicture

पोशाक राशि का किया गया वितरण

फोटो नं. 39 कैप्सन – पोशाक राशि देते अध्यक्षप्रतिनिधि, अमदबादप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कमरूद्दीन टोला व प्राथमिक विद्यालय बड़ा रघुनाथपुर अमदाबाद के छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अब्दुल वाहिद ने बताया कि विद्यालय में पढ़नेवाले वैसे बच्चों को जिसका 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है, उसे ही पोशाक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन – पोशाक राशि देते अध्यक्षप्रतिनिधि, अमदबादप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कमरूद्दीन टोला व प्राथमिक विद्यालय बड़ा रघुनाथपुर अमदाबाद के छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अब्दुल वाहिद ने बताया कि विद्यालय में पढ़नेवाले वैसे बच्चों को जिसका 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है, उसे ही पोशाक की राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुधवार को वर्ग तीन से पांच के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है. उपरोक्त कुल 150 बच्चों को पोशाक राशि का लाभ दिया जाना है. वहीं प्राथमिक विद्यालय बड़ा रघुनाथपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच सोमवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया है. प्राथमिक विद्यालय कमरूद्दीन टोला में राशि वितरण की शुरुआत वार्ड सदस्या सह विद्यालय तदर्थ समिति के अध्यक्ष फतेमा बीबी ने किया. उक्त राशि वितरण का जायजा लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण राम एवं बीआरपी जयशंकर मंडल को देखा गया. मौके पर अनिरुद्ध कुमार, निखिल कुमार सिंह, संतोष कुमार, मो अफजल हुसैन, मोतीउर रहमान, सबीना यास्मीन, शौकत अली, वार्ड सदस्य राजीव कुमार रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version