profilePicture

अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आया, दोनों पैर गंवाया, सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी थे नदारद

फोटो संख्या-10,11 कैप्सन-स्ट्रेचर पर ले जाते, गंभीर युवक प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार-मनिहारी रेल खंड के मनिहारी गुमटी के निकट एक अज्ञात युवक गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसका दोनों पैर कट गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद एनएसयूआइ के कुमार गौरव सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या-10,11 कैप्सन-स्ट्रेचर पर ले जाते, गंभीर युवक प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार-मनिहारी रेल खंड के मनिहारी गुमटी के निकट एक अज्ञात युवक गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसका दोनों पैर कट गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद एनएसयूआइ के कुमार गौरव सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को किसी तरह सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक आराम फरमा रहे थे जबकि स्वास्थ्य कर्मी नदारद थे. ऐसे में निजी स्तर पर प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए एम्बुलेंस 108 की खोज शुरू हुई तो उसका कही अता पता नहीं था. मजबूरन ऑटो से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. मिरचाईबाड़ी में जाकर एम्बुलेंस मिला. जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भरती कराया जा सका. कुमार गौरव ने कहा कि सदर अस्पताल सिर्फ नाम का रह गया है. वहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहते हैं. ऐसे में मरीज की जान भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सीएस से बात कर मामले की शिकायत करेंगे. सुधार नहीं होने पर आंदोलन होगा. इनके संग सिल्लू कुमार, रहीम, मुकेश ठाकुर, अतिश कुमार, धीरज कुमार, अमन कुमार, राकेश कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोगों का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version