अपने नेता के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
कटिहार: उनका शव अपराह्न 3.00 बजे निवास स्थान मिरचाईबाड़ी स्थित मैथिल टोला में लाया गया, जहां जदयू के नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, मनिहारी के जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री प्रो रामप्रकाश महतो, अल्प संख्यक मोर्चा के […]
कटिहार: उनका शव अपराह्न 3.00 बजे निवास स्थान मिरचाईबाड़ी स्थित मैथिल टोला में लाया गया, जहां जदयू के नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, मनिहारी के जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री प्रो रामप्रकाश महतो, अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजीबरुर रहमान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्ट सिंह, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि, जिला युवा अध्यक्ष विजय सिंह, धीरज सिंह बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह जदयू के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते रहे. यही वजह था कि कम समय में उन्होंने कई अहम पदों पर पार्टी आलाकमान ने दे रखी थी. उनकी पार्टी के प्रति वफादारी के कारण ही पूर्णिया प्रमंडल युवा संगठन प्रभारी का भी अतिरिक्त कार्य सौंपा गया था. इसके पहले उन्होंने युवा जिला अध्यक्ष के पद पर भी कई वर्ष तक कटिहार में कार्य किया.
प्रदेश अध्यक्ष ने शोक जताया . जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, रविंद्र सिंह, कटिहार नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने अभय कुमार सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्णिय क्षति हुई है. इसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती है.
जदयू के झंडे के साथ दी अंतिम विदाई
दिवंगत अभय के पार्थिव शरीर को देखने के लिए अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पार्टी के नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा, वरिष्ठ नेता सतीश ठाकुर, राज कुमार गुप्ता, लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल सहित कई दलों के नेताओं ने दिवंगत सिंह के आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. जदयू नेताओं ने कहा कि उनके बीच का एक मजबूत साथ बिछुड़ गया है. अभय की कमी की भरपाई संभव नहीं है. जदयू के झंडे के साथ लोगों ने अभय को अंतिम विदाई दिया. हालांकि जदयू जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल नहीं पहुंचे.
पूर्व मंत्री ने जताया दुख . पूर्व मंत्री करूणोश्वर सिंह ने युवा नेता अभय सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक व्यकत है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सच्चे व कर्मठ सिपाही को खो दिया है. निकट भविष्य में इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही है.
परिजन के नहीं रूक रहे आंसू . इस सड़क हादसे से हतप्रभ दिवंगत अभय के परिजन के आंसू रूक नहीं रहे हैं. परिजन के हर सदस्य गमगीन हैं. परिजन के स्थिति से पूरा मोहल्ला गमगीन में डूबा हुआ है. अभय के 10 वर्षीय पुत्र तथा उससे छोटा पुत्री शून्य को निहार रही थी. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया. दोनों मासूम भौंचक है. जबकि अभय की पत्नी व अन्य परिजन के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा है.
मिलनसार व्यक्तित्व के थे अभय . छात्र जीवन से अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने वाले अभय की सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ अच्छी बनती थी. मिलनसार व्यक्तित्व के अभय ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन में युवाओं को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनके सांगठनिक क्षमता को देखते हुए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत से न केवल उनके परिजन को नुकसान हुआ है बल्कि जदयू को भी भारी नुकसान हुआ है.