फलका: जिले के फलका प्रखंड में कृषि पदाधिकारी नकुल प्रसाद व कार्यपालक सहायक राजीव कुमार द्वारा सरकारी धान क्रय में 663103 क्विंटल धान के घपला करने का मामला सामने आया है. दोनों पर धान की कीमत एक करोड़ 44 हजार चार सौ छह रुपये के घोटाला करने का आरोप है. धान 2013 में क्रय किया गया था.
दोनों आरोपी पर जिला पदाधिकारी राकेश कुमार के आदेश पर खाद्य निगम के जिला पर्यवेक्षक के निर्देश पर सहायक गोदाम प्रबंधक ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं फलका थाना अध्यक्ष ने बुधवार को मामला दर्ज कर दोनों को आरोपी बनाया है.
क्या है पूरा मामला
वित्तीय वर्ष 2013-14 में पैक्स अध्यक्षों से पैक्स फलका बेस गोदाम ने 15655.52 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी थी. इसमें जयसवाल राइस मिल पूर्णिया के मालिक जय प्रकाश रजक को नौ हजार 24 क्विंटल धान दिया गया. शेष 6631.03 क्विंटल धान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. लिहाजा विभाग के दबाव व नौकरी बचाने के डर से दोनों आरोपी क्रय केंद्र प्रभारी सह कृषि पदाधिकारी नकुल प्रसाद व कार्यपालक सहायक राजीव कुमार ने 309 क्विंटल 71 किलो की राशि सिर्फ पांच लाख रुपये जिला गोदाम प्रबंधक के खाते जमा किया है.
कहते हैं थाना अध्यक्ष
फलका थाना अध्यक्ष सत्यनारायण राय ने बताया कि फलका प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक नवीन कुमार दास के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 329/14 दफा 420, 409, 34 भादवि के तहत कृषि पदाधिकारी नकुल प्रसाद व कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. मामले की तहकीकात कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.
कहते हैं प्रतिनिधि
जिला पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजिद आलम, पूर्व समिति सदस्य भगवान मंडल दोषी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जायेगी.
कहते हैं आरोपी
आरोपी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह क्रय केंद्र प्रभारी नकुल प्रसाद, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार ने बताया कि मेरे पर लगाये गये आरोप सरासर गलत है. मैंने जयसवाल राइस मिल पूर्णिया से सभी धान क्रय किया हैं, जो अभी तक राशि नहीं दिये हैं. इसको लेकर मैं जिला पदाधिकारी कटिहार को लिखित सूचना दी है.