इंटर मुख्य परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित
कुरसेला. आरपीजे इंटर कॉलेज कुरसेला में इंटरमीडिएट मुख्य परीक्षा 2015 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि चार जनवरी से नौ जनवरी 2015 तक निर्धारित की गयी है. विलंब दंड के साथ 10 से 14 जनवरी तक परीक्षा प्रपत्र स्वीकार किये जायेंगे. प्रपत्र भरने के निर्धारित तिथियों के समयावधि समाप्त होने के बाद किसी भी […]
कुरसेला. आरपीजे इंटर कॉलेज कुरसेला में इंटरमीडिएट मुख्य परीक्षा 2015 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि चार जनवरी से नौ जनवरी 2015 तक निर्धारित की गयी है. विलंब दंड के साथ 10 से 14 जनवरी तक परीक्षा प्रपत्र स्वीकार किये जायेंगे. प्रपत्र भरने के निर्धारित तिथियों के समयावधि समाप्त होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे. कॉलेज के प्रधानाचार्य अक्षय कुमार सिंह के हवाले दी गयी जानकारी में परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारण की बात बतायी गयी है. प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं तिथि निर्धारण के प्रारंभ में परीक्षा प्रपत्र भर कर भीड़ से बच सकते हैं. प्रधान सहायक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र जमा लेने के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से व्यवस्थाएं की गयी है. कॉलेज का प्रयास है कि छात्र-छात्राएं भीड़ के आपाधापी बिना परीक्षा प्रपत्र भर सके. छात्राओं के परीक्षा प्रपत्र जमा लेने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था रखी गयी है.