डीजल की कीमतों में कमी के बावजूद किराया पुराना वसूला जा रहा
कदवा. सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के कीमतों में लगातार कमी के बावजूद भी यात्री वाहन मालिकों द्वारा यात्री किराया कम नहीं किया जा रहा है. बढ़े हुए किराये पर ही यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है. जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में की गयी कमी के बाद भी सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार आदि […]
कदवा. सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के कीमतों में लगातार कमी के बावजूद भी यात्री वाहन मालिकों द्वारा यात्री किराया कम नहीं किया जा रहा है. बढ़े हुए किराये पर ही यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है. जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में की गयी कमी के बाद भी सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार आदि पीडब्ल्यूडी पथों पर चलने वाले यात्री सवारी गाडि़यों के द्वारा यात्री किराये में कमी नहीं की गयी है. किराया पूर्व का तरह ही वसुल किया जा रहा है. विदित हो कि सोनैली-पूर्णिया की दूरी 28 किलोमीटर का प्रति यात्री 35 रुपये, सोनैली-कटिहार 22 किलोमीटर किराया प्रति यात्री 35 रुपया पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से वसूल किया जा रहा है. कुम्हड़ी ग्राम निवासी शेखर ठाकुर, भाजपा के राजकिशोर साह, भर्री पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, शिक्षक कृष्णानंद राम, गुलाम हैदर, अधिवक्ता शंभु शरण राय आदि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह माह के दरम्यान पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में लगातार कमी किये जाने के बावजूद भी यात्री किराया पूर्ववत वसूल किया जा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. उक्त लोगों ने कहा कि कहीं किसी स्टैंड में किराया दर तालिका की सूची भी नहीं लगायी गयी है. मनमर्जी किराया की वसूली वाहन मालिकों व चालकों द्वारा किया जा रहा है. उक्त लोगों ने इस दिशा में स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.