आग से झुलसा युवक, गंभीर
कटिहार. पहाड़पुर निवासी सुनील कुमार मंडल पिता अनुप लाल मंडल गुरुवार को आग से झुलस कर घायल हो गये. घायल को परिजनों ने अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने घटना क ो लेकर नगर थाना पुलिस को सूचित कर इलाज आरंभ कर दिया है. इस संदर्भ में घायल के बयान […]
कटिहार. पहाड़पुर निवासी सुनील कुमार मंडल पिता अनुप लाल मंडल गुरुवार को आग से झुलस कर घायल हो गये. घायल को परिजनों ने अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने घटना क ो लेकर नगर थाना पुलिस को सूचित कर इलाज आरंभ कर दिया है. इस संदर्भ में घायल के बयान पर नगर थाना पुलिस ने सुनील कुमार मंडल का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.