अनुकूल जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली
बरारी. ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज के शिष्यों द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में नगर कीर्तन भजन का आयोजन नये साल के अवसर पर किया गया. संयोजक अभयकांत झा के नेतृत्व में ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज के चित्र सहित रथ यात्रा गुरुबाजार से निकल कर बारीनगर, प्रखंड मुख्यालय, गांधीग्राम, आश्रम टोला, ठाकुरबाड़ी टोला, स्टेशन चौक होते कीर्तन […]
बरारी. ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज के शिष्यों द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में नगर कीर्तन भजन का आयोजन नये साल के अवसर पर किया गया. संयोजक अभयकांत झा के नेतृत्व में ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज के चित्र सहित रथ यात्रा गुरुबाजार से निकल कर बारीनगर, प्रखंड मुख्यालय, गांधीग्राम, आश्रम टोला, ठाकुरबाड़ी टोला, स्टेशन चौक होते कीर्तन भजन करते हुए नववर्ष को भक्तिमय कर दिया. इसमें रथ में ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का तैल चित्र लगा हुआ इसके पीछे काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं भजन गाते हुए नववर्ष के आगमन पर शांति का संदेश दिया. इस मौके पर गौरीशंकर चौधरी, आशुतोष चौधरी, संजीव कुमार, सुधीर यादव, जयकृष्ण यादव, बबलू साह सहित काफी संख्या में लोग नगर भ्रमण में शरीक हुए.