जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के निधन पर शोक जताया
कटिहार. जदयू के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अभय सिंह के असामयिक निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है. जदयू की कभी ना पूर्ति हो सकने वाली क्षति से जदयू परिवार शोकाकुल है. उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि जदयू युवा नेता स्व सिंह […]
कटिहार. जदयू के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अभय सिंह के असामयिक निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है. जदयू की कभी ना पूर्ति हो सकने वाली क्षति से जदयू परिवार शोकाकुल है. उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि जदयू युवा नेता स्व सिंह काफी मिलनसार एवं पार्टी के संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी थे. शोक व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, आनंदी मंडल, शंभू प्रसाद, मनोज यादव, नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, प्रमोद राय, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल थे. इधर छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह एवं संचालन जिला प्रधान महासचिव कुणाल उपाध्याय ने किया. सभा में नम आंखों से दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गयी. इधर छात्र समागम की ओर से भी शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष हीरालाल राही, जिलाध्यक्ष आशीष बलिदानी विशेष रूप से मौजूद थे. जबकि संजय कुमार, मुकेश यादव, राजा कुमार, रमेश शर्मा, अंकुर सिंह, अजय विश्वास, अजय वर्मा, विनोद पासवान, मनीषा कुमारी, पवन चौधरी आदि मौजूद थे.