बीडीओ व बीइओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को किया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में 25 दिसंबर से लगातार 5 जनवरी तक शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि का वितरण विद्यालय में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को किया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में 25 दिसंबर से लगातार 5 जनवरी तक शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि का वितरण विद्यालय में उपस्थित होने वाले 75 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को दिया जाना है. जिसके तहत शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश दास ने संयुक्त रूप से प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगाली टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानंदपुर एवं प्राथमिक विद्यालय रायबन्ना विद्यालय पहुंच कर राशि वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बंगाली टोला में 45 छात्र एवं 149 के बीच 85100 रुपये परमानंदपुर में 52200 एवं रायबन्ना विद्यालय में 35000 रुपये का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम के बाद उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्येक दिन के ब्योरा जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजी जाती है एवं जो बच्चे वितरण कार्यक्रम में किसी कारण वस उपस्थित नहीं हो सके हैं. अगले आदेश के जारी होने पर दुबारा विद्यालय वार राशि मुहैया करा कर उस छात्र को योजना का लाभ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version