पोशाक राशि का किया गया वितरण

फलका. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना समारोहपूर्वक वितरण किया गया. इसके तहत आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया में जिला परिषद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने छात्राओं के बीच प्रति छात्र 700 रुपया की दर से वितरण किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद श्री यादव ने कहा कि विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

फलका. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना समारोहपूर्वक वितरण किया गया. इसके तहत आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया में जिला परिषद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने छात्राओं के बीच प्रति छात्र 700 रुपया की दर से वितरण किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद श्री यादव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पोशाक राशि मिलने से एक ही ड्रेस में सभी चमकने लगेंगे तथा इस पोशाक के पहनने से अमीरी-गरीबी दूर हो जायेगा. इसके अलावा उत्क्रमित विद्यालय रामी सीमरया में 181 बच्चों के बीच एक लाख चार हजार राशि वितरण किया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय लोहनी में 186 बच्चों के बीच एक लाख दस हजार चार सौ छात्रवृत्ति वितरण किया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय सहसराम में वर्ग एक से पांच के छात्रों के छात्रवृत्ति वितरण किया गया. इस अवसर पर शब्दा पंचायत के मुखिया बबलू पासवान, समिति सदस्य चंद्रकांत मंडल, पूर्व मुखिया एतवारी दास उपस्थित थे. इसके अलावा उत्क्रमित विद्यालय रमना कोल में 38 छात्राओं के बीच पोशाक राशि स्थानीय मुखिया सोहेलुर्रहमान ने अपने हाथों से 26600 रुपया वितरण किया. आदर्श मध्य विद्यालय से प्रधानाध्यापक शांति देवी, तेजनारायण मंडी, मो निजाम, विनोद कुमार मंडल, सचिव रवीना खातून, रामी सीमरया से प्रधानाध्यापक बनारसी प्रसाद मंडल, विनीता कुमारी, नूतन कुमारी, मो सद्दाम, प्राथमिक विद्यालय सीमरया से प्रधानाध्यापक उपेंद्र मंडल, सुनीता देवी, आशिष झा, सहसराम प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक सुमन कुमारी, जय कुमार यादव, अध्यक्ष शंकर कुमार सहित ग्रामीण शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version