जिला परिषद अध्यक्ष ने फाइनल की विजेता टीम को शील्ड दिया
फोटो संख्या-37 कैप्सन-शील्ड देते जिप अध्यक्ष एवं अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नवाबगंज स्थित लहरू स्मारक विद्यालय के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीवाइसी कटिहार ने 95 रन से थ्री स्टार कटिहार को हराया. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवाइसी ने निर्धारित 25 ओवर में 185 […]
फोटो संख्या-37 कैप्सन-शील्ड देते जिप अध्यक्ष एवं अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नवाबगंज स्थित लहरू स्मारक विद्यालय के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीवाइसी कटिहार ने 95 रन से थ्री स्टार कटिहार को हराया. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवाइसी ने निर्धारित 25 ओवर में 185 रन बनाये. जवाब में थ्री स्टार टीम 90 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रज किशोर को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज राजेश कुमार को दिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष अंजलि देवी ने विजेता टीम के कप्तान को शील्ड दिया. जिला परिषद अध्यक्ष अंजलि देवी ने फाइनल मैच में पहुंचे दोनों टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख वासुदेव पासवान, नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह, उपमुखिया अनिल सिंह, मुकेश यादव, तरुण सिंह, नवाबगंज क्रिकेट क्लब के सदस्य मुकेश शर्मा, रवि सिंह, पवन सिंह, गुरुदेव, सन्नी, सुमन, बबलू, मनोहर, भोला, दीपक, मिथुन, सोनू, शुभम गुप्ता सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.