पूर्व अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष के साथ पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा मारपीट करने एवं रुपये छीनने का एक मामला मनसाही थाना में दर्ज कराया गया है. पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह द्वारा फुलहारा गोरगामा स्थित गोदाम में चल रहे जनवितरण की दुकान में लाभुकों को राशन बांटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष के साथ पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा मारपीट करने एवं रुपये छीनने का एक मामला मनसाही थाना में दर्ज कराया गया है. पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह द्वारा फुलहारा गोरगामा स्थित गोदाम में चल रहे जनवितरण की दुकान में लाभुकों को राशन बांटने के क्रम में घटी बतायी जा रही इस घटना में कहा गया है कि दोपहर एक बजे के आसपास स्थानीय पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामानंद मंडल ने उनके गले में गमछा लगा कर मारपीट की एवं 45 हजार रुपये छीन लिये. आवेदक श्री सिंह ने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री मंडल ने दारू पीकर उनके एवं उनके भाई सुजीत कुमार सिंह के साथ मारपीट की, अभद्र व्यवहार किया एवं रुपये छीन लिये. मनसाही थाना में इस बाबत लिखित आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके व उनके भाई के साथ हुई घटना की जांच करायी जाय. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आवेदक एवं उनके भाई को इलाज के लिए मनसाही पीएचसी भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version