कुरसेला: निरीक्षण भवन में शनिवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आइपीपीइ हमारा गांव हमारी योजना के तहत श्रम बजट 2015-16 एवं मनरेगा कार्य योजना का अनुमोदन किया गया.
पारित प्रस्तावों के लिये गये निर्णयों में आइपीपीइ योजना के तहत भूमि विकास जन संरक्षण पौधारोपण, कच्ची व पीसीसी सड़कों का निर्माण कार्य शामिल किया गया. निजी योजनाओं के तहत शौचालयों का निर्माण गौ-पालन, मुर्गी, बकरी पालन के लिए शेडों का निर्माण, वर्मी कंपोष्ट व नर्सरी निर्माण के प्रस्ताव पारित किये गये. सार्वजनिक सामुदायिक कार्यों में लगभग 820 योजनाएं ली गयी. इसी तरह निजी योजनाओं में लगभग चार हजार कार्य योजना को शामिल किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से लिये गये प्रस्तावों का अनुमोदन किया.
मौके पर उपप्रमुख बिनोद रविदास, बीडीओ धर्मवीर कुमार, सीओ शंकर लाल विश्वास, पीओ श्रवण कुमार, पस सदस्य अनिल सिंह, दीपक कुमार सिंह, ननकी देवी, इंद्रा देवी, सुनील साह, मुखिया लाल बहादुर मंडल, संजीव कुमार, बबलू कुमार, सत्यनारायण मंडल, रंजना देवी, ममता कुमारी, बीइओ दयानंद प्रसाद, एमओ प्रभाष रंजन, बीएओ छेदी मंडल, सीडीपीओ, महिला प्रसार पदाधिकारी पद्मजा सिंह, एएसआइ मदन महतो, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी तपेश्वर कुमार, सांख्यिकी पर्यवेक्षक नवीन दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष पांडेय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.