जॉब कैंप में ऑन स्पॉट 48 में 26 अभ्यर्थियों का चयन
संयुक्त श्रम भवन डहेरिया में एक दिवसीय जॉब कैंप का किया गया आयोजन
कटिहार. श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत जिला नियोजनालय की ओर से बुधवार को संयुक्त श्रम भवन डहेरिया में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. इस जॉब कैंप में निजी कंपनी के प्रतिनिधि विनीत कुमार की टीम ने भाग लिया. इस जॉब कैंप में इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कंपनी की ओर से जूनियर साईट इंजीनियर पद के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. प्राप्त कुल 48 आवेदनों के आधार पर ऑन स्पॉट 26 उम्मीदवारों का चयन जूनियर साईट इंजीनियर पद के लिए किया गया. जानकारी दी गयी कि जिला नियोजनालय की ओर से प्रतिमाह इस प्रकार के जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियां उपलब्ध रहती है. आवेदकों से अपील की गयी है कि कार्यालय में आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस जॉब कैंप के आयोजन में अभिजित चन्द्र दे कनीय सांख्यिकी सहायक अभिजीत चंद्र दे, यंग प्रोफेशनल संजीव कुमार, जिला कौशल प्रबंधक राहुल कुमार, शांतनु कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर उदय कुमार एवं अन्य कर्मचारियों की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है