कटिहार. आगामी दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल से एक अक्तूबर से 30 नवंबर तक 13 जोड़ी यानी 26 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करेगी. ये विशेष ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार, श्री गंगानगर आदि जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से परिचालित होगी. इसमें तकरीबन आधा दर्जन ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन एवं रेल मंडल से खुलेगी. रेलवे ने इस साल त्यौहार के लिए 254 फेरों के साथ 28 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव दिया है. वर्ष 2023 की तुलना में चालू वर्ष 2024 के दौरान एनएफ रेलवे ने त्यौहारी सीजन की इसी अवधि के दौरान अधिसूचित और संचालित ट्रेनों एवं ट्रिप की संख्या को लगभग दोगुना की है. भारतीय रेलवे 6000 पूजा स्पेशल ट्रेन करेगी परिचालित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है