शोकसभा आयोजित कर मुखिया को दी गयी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, बरारीदक्षिणी भंडारतल पंचायत कार्यालय में दिवंगत मुखिया मो सज्जाद आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. पंचायत कार्यालय में आयोजित शोकसभा दक्षिण भंडारतल पंचायत के उपमुखिया राजीव यादव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित, वार्ड सदस्य शकीना खातून, मुन्नी […]
प्रतिनिधि, बरारीदक्षिणी भंडारतल पंचायत कार्यालय में दिवंगत मुखिया मो सज्जाद आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. पंचायत कार्यालय में आयोजित शोकसभा दक्षिण भंडारतल पंचायत के उपमुखिया राजीव यादव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित, वार्ड सदस्य शकीना खातून, मुन्नी खातून, सुनील मंडल, पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक, विपिन कुमार यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिवंगत मुखिया सज्जाद आलम कर्मठ एवं योग्य जनप्रतिनिधि थे. शोकसभा में रमेश मंडल, उपेंद्र यादव, हरि ऋषि, मो इस्माइल, पुनियानंद झा, सुनील यादव, लतीफुर रहमान, मो नेबी, रामविलास सिंह, शफीक आलम, कन्हाई मंडल, निसार आलम, मतीउर रहमान, उमेश साह सरपंच, विश्वनाथ पासवान, सुरेश पासवान, सुशील चौधरी, रंजीत मंडल आदि ने दिवंगत मुखिया के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.