सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय कुम्हड़ी के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के सभी मंचों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. पार्टी द्वारा चलाये जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय कुम्हड़ी के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के सभी मंचों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी एवं मोबाइल द्वारा सदस्य कैसे बनायें, इसके बारे में सदस्यता प्रभारी अखिलेश मंडल द्वारा प्रशिक्षण देकर जानकारी दी गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि प्रखंड में अबतक पांच हजार से भी अधिक सदस्य बनाये चुके हैं, जबकि बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. जिसके लिए निर्धारित अंतिम तिथि 28 फरवरी है. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें फक्र होना चाहिए कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है. कार्यशाला में प्रखंड महामंत्री धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, मुखिया बिहारीलाल बुबना, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री मनोज मंडल, महिला मुखिया प्रखंड अध्यक्षा अर्चना राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अविनाश मंडल, पप्पू सिंह, प्रमोद झा, अरुण सिंह, उत्तम लाल चौहार, अरुण विश्वास, सचिन साह, मुकेश सिंह, संतोष कुमार भगत, शिक्षा मंच के प्रखंड अध्यक्ष चतुरानंद साह, जगरनाथ साह, पवन कुमार विश्वास, कामेश्वर प्रसाद मंडल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version