पूर्व विधायक के पुत्र को मिली जान मारने की धमकी

बीस हजार रंगदारी की मांगफोटो नं. 44 कैप्सन-घटना के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, आजमनगरपूर्व विधायक के पुत्र को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की लिखित जानकारी थाना में दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उक्त आशय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

बीस हजार रंगदारी की मांगफोटो नं. 44 कैप्सन-घटना के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, आजमनगरपूर्व विधायक के पुत्र को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की लिखित जानकारी थाना में दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उक्त आशय की जानकारी पूर्व विधायक अब्दुल जलील ने अपने आवास पर मीडिया को दी है. विधायक पुत्र मो सैयाद आलम उर्फ पिंकू के दूरभाष नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामला बीते 31 दिसंबर 2014 का है. थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि विधायक पुत्र मो सैयद आलम उर्फ पिंकू के मोबाइल नंबर 8051775914 पर 31 दिसंबर को 7542955952 से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि जान की सलामती के नाम पर रंगदारी स्वरूप 20 हजार रुपये की मांग की गयी. 31 दिसंबर को 7 बज कर 7 मिनट से बार-बार लगातार 8.12 मिनट तक जान से मारने की धमकी स्वरूप रंगदारी की मांग की गयी है. इस संदर्भ में थानेदार अजीत कुमार ने कहा कि विधायक पुत्र द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. अनुसंधान जारी है. उधर पूर्व विधायक ने कहा कि थानेदार उक्त मामले को हल्के में ले रहा है. मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है. अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी थानेदार अजीत कुमार की होगी. इस संबंध में थाना को 31 दिसंबर को ही आवेदन दे दिया गया है. पूर्व विधायक के समर्थकों का कहना है जब तक अज्ञात अपराधी पकड़ में न आ जाये तब तक के लिए विधायक के घर पर सुरक्षा मुहैया करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version