अग्निपीडि़तों को दी राहत सामग्री

समेली. प्रखंड के चकला मौलानगर पंचायत में लगी आग से पांच परिवार मुन्ना साह, रतन साह, लूढ़ो साह, एतवारी साह, सदानंद साह का घर पूरी तरह जल गया था. इन अग्नि पीडि़त परिवारों को लाइंस क्लब कटिहार के सम्मानित अध्यक्ष जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पंकज पूर्वे, समाज सेवी अनिल चमरिया के सौजन्य से समेली प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

समेली. प्रखंड के चकला मौलानगर पंचायत में लगी आग से पांच परिवार मुन्ना साह, रतन साह, लूढ़ो साह, एतवारी साह, सदानंद साह का घर पूरी तरह जल गया था. इन अग्नि पीडि़त परिवारों को लाइंस क्लब कटिहार के सम्मानित अध्यक्ष जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पंकज पूर्वे, समाज सेवी अनिल चमरिया के सौजन्य से समेली प्रमुख मणिकांत यादव, वार्ड संघ अध्यक्ष सुबोध चौधरी, सरपंच सुजीत निराला, सुनील कुमार आदि न े पीडि़तों के बीच एक-एक कंबल, साड़ी, हंडा, चम्मच, कढ़ाई, थाली, प्लास्टिक का वितरण किया. प्रमुख श्री यादव ने आश्वासन दिया कि क्षतिपूर्ति की राशि नियमानुसार जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी. अफसोस अगर इन पीडि़तों की बीपीएल सूची में नाम होती तो आज प्लास्टिक के नीचे नहीं सोना पड़ता.

Next Article

Exit mobile version