ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर एक की मौत
एक घायल, अस्पताल में हो रहा है इलाजपीरबाबा के दरगाह पर चादरपोशी करने गया था विजय पासवानफोटो- 16 कैप्सन-घटना के बाद रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर रविवार की रात मनसाही थाना के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक 40 वर्षीय विजय […]
एक घायल, अस्पताल में हो रहा है इलाजपीरबाबा के दरगाह पर चादरपोशी करने गया था विजय पासवानफोटो- 16 कैप्सन-घटना के बाद रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर रविवार की रात मनसाही थाना के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक 40 वर्षीय विजय पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके को देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ललियाही निवासी कालीचरण पासवान का पुत्र विजय की मन्नत पूरी हुई थी, जिसे लेकर वह मनिहारी पीर बाबा के दरगाह पर चादरपोशी करने गया था. पीरबाबा के दरगाह पर चादरपोशी कर वह वापस लौट रहा था. प्रकाश पासवान मोटरसाइकिल चला रहा था. विजय मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ था. मनसाही थाना के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मनसाही स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सक ने विजय की गंभीर अवस्था को देख कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. विजय की सदर अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मनसाही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक को जब्त कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे एवं विजय के शव को देख कर दहाड़ मार कर रो रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही आप पार्टी के नेता विक्टर झा सदर अस्पताल पहुंचे व शोकाकु ल परिवार को सांत्वना दी.