उर्दू शिक्षक अभ्यर्थी 12 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन

बलिया बेलौन . उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बलिया बेलौन में बैठक कर आगामी 12 जनवरी को बारसोई अनुमंडल के ब्लॉक चौक में एक दिवसीय धरना एवं सड़क जाम करने का निर्णय लिया है. उर्दू अभ्यर्थी गोलाम राजिक, मो रासिख यजदानी, मुशादिक आलम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू अभ्यर्थियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

बलिया बेलौन . उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बलिया बेलौन में बैठक कर आगामी 12 जनवरी को बारसोई अनुमंडल के ब्लॉक चौक में एक दिवसीय धरना एवं सड़क जाम करने का निर्णय लिया है. उर्दू अभ्यर्थी गोलाम राजिक, मो रासिख यजदानी, मुशादिक आलम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं किया है. सृजित पद से कम का रोस्टर जारी किया है. उर्दू शिक्षक पद बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा धरना, सड़क जाम किया जायेगा. उर्दू अभ्यर्थियों की मांगें नहीं माने जाने पर जिला व पटना में ही धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही. इस अवसर पर दिलनवाज हुसैन, मिनहाज आलम, मसूद आलम, मुशफिक आलम, हसमत रेजा, रफीकुज्जमा, जमील अख्तर, गोलाम वहीद, परवेज अंजूम आदि अभ्यर्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version