खिलाडि़यों के सम्मान में समारोह आयोजित
फोटो 5 कैप्सन-पुरस्कृत खिलाड़ी व शिक्षक प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कराटे खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. पिछले वर्ष 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिलीगुड़ी में आयोजित ऑल इंडिया आशिहारा कराटे काई-कान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के दो टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल और दूसरी जिला की टीम […]
फोटो 5 कैप्सन-पुरस्कृत खिलाड़ी व शिक्षक प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कराटे खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. पिछले वर्ष 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिलीगुड़ी में आयोजित ऑल इंडिया आशिहारा कराटे काई-कान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के दो टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल और दूसरी जिला की टीम ने भाग लिया दोनों टीम को शमीम खान उर्फ बाबूल खान के नेतृत्व में डीएम प्रकाश कुमार ने ट्रेकसुट प्रदान कर रवाना किया था. दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसमें डीपीएस स्कूल ने पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें स्कूल की तरफ से साक्षी कुमारी, निकिता राउत, अंजली राउत, हिमांशी कुमारी, निधिश भगत, हर्ष और आतिफा, फातिमा, करीम ने स्कूल का नाम रौशन किया. जिला के खिलाडि़यों में रंजीत कुमार, गौतम कुमार दास, मो सोहेल खान, मो साहिल खान, मो साबिर, अभिषेक कुमार, सोहेल अंसारी, संकल्प कुमार, राना कुमार, विश्व प्रियस मजुमदार, नकूल कुमार, काशिफ, राजकुमार और सरफराज ने कटिहार का गौरव बढ़ाया. कोच बाबूल खान, विशाल सिन्हा, मृणाल पाल और उत्तम कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. सारे खिलाडि़यों एवं कोच को मेडल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर डीपीएस स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया. समारोह में स्कूल के निदेशक गाजी दानिश अहमद, प्रिंसिपल समरीन, संजय कुमार सिंह, शिक्षक शशि प्रसाद, रश्मि, सीता, धीरेंद्र, संगीता, राखी, प्रियंका, रंजीत, फाल्गुनी बनर्जी, कुंदन आदि उपस्थित थे.