कटिहार: कटिहार महिला हेल्प लाइन में रह रही पुष्पा की हत्या के 17 दिन बीत गये हैं. लेकिन अबतक आरोपी महिला की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पायी है. महिला आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अब सत्रह दिनों के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाना सवाल खड़ा करने के लिए काफी है. बताया जाता है कि आरोपी महिला चंदना झा फरार हो गयी है.
डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन
इस बीच महिला हेल्प लाइन के संचालन को लेकर डीएम के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गयी. इसमें महिला पुष्पा की हत्या में पुलिस को गुमराह करने सहित अन्य कई गड़बड़ी लेकर डीएम प्रकाश कुमार ने शीघ्र ही कटिहार महिला हेल्प लाइन को बंद करने का निर्देश दिया है. जिसे लेकर डीएम प्रकाश कुमार ने राज्य सरकार को इस संदर्भ में पत्र लिखकर अवगत कराया. राज्य सरकार के निर्देश पर महिला हेल्प लाइन में रह रही लड़की को अन्यत्र जिले में स्थांतरण करेगी हेल्प लाइन बंद किया जायेगा.
मामला अटका
पुलिस अनुसंधान में अब मामला अटका है पुलिस के अनुसंधान में देखना यह है कि इस मामले में पुलिस की क्या रोल रहती है.
एसपी के निर्देश पर हुआ था मामला दर्ज
पुष्पा के शव की पहचान होने उपरांत एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर सहायक थाना के अवर निरीक्षक शंखनाद सिंह के फर्द बयान पर कारी कोसी घाट में मिले महिला पुष्पा की हत्या को लेकर संचालिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन सत्रह दिन बीतने के पश्चात भी पुलिस आरोपी हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार नहींकिया गया है.
महिला के बयान से ही आरोपी प्रतीत
हत्यारोपी महिला के बयान के अनुसार ही बात करे तो पुष्पा की मौत प्रसव के दौरान सदर अस्पताल में हो जाती है तो फिर सवाल यह उठता है कि उसका शव किस प्रकार कारी कोसी घाट पहुंचती है. अगर महिला पुष्पा की मौत सदर अस्पताल में होती है तो इसकी जानकारी क्यों नही पुलिस या जिला प्रशासन को रहती है. और जब इस मामले को लेकर पुलिस महिला हैल्प लाईन पहुंचती है तो संचालिका पुष्पा के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ी कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करती है.
कहते हैं एसपी
एसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि घटना को लेकर हमारे निर्देश पर ही जब प्राथमिकी दर्ज हुई है तो आरोपी की गिरफ्तारी निश्चित ही होगी. मामले को लेकर एसडीपीओ राकेश कुमार को निर्देश दिया गया है. मामले का अनुसंधान जारी है. जांच में दोषी पाये जाने उपरांत आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.