उपभोक्ता फोरम में रखे लाखों का कंप्यूटर हुआ बेकार
फोटो नं. 3 कैप्सन-बेकार पड़े लाखों के कंप्यूटर प्रतिनिधि, कटिहारविगत एक वर्ष से निष्क्रिय उपभोक्ताओं के लिए स्थापित हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में रखे लाखों रुपये के कंप्यूटर सेट ऑपरेटर के अभाव में बेकार हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व फोरम को चार सेट कंप्यूटर उपलब्ध […]
फोटो नं. 3 कैप्सन-बेकार पड़े लाखों के कंप्यूटर प्रतिनिधि, कटिहारविगत एक वर्ष से निष्क्रिय उपभोक्ताओं के लिए स्थापित हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में रखे लाखों रुपये के कंप्यूटर सेट ऑपरेटर के अभाव में बेकार हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व फोरम को चार सेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था. कार्यालय में रखे कंप्यूटरों का हाल देख कर अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिना चालू हुए ही सभी सेट आउटडेटेड हो गये. चूंकि कंप्यूटर क्षेत्र के प्रोग्रामिंग में नित्य प्रति आ रहे बदलाव से सभी सेट अब फोरम की तरह ही किसी काम के नहीं हैं. बदलते दौड़ में जहां एक ओर अब नये कंप्यूटर सेट की मांग बढ़ गयी है. वहीं पूर्व के सेट के सभी यूपीएस भी बेकार हो जाने की वजह से उसे उपयोग में लाना संभव नहीं रहा. एक ओर जहां सैकड़ों कंप्यूटर ऑपरेटर नौकरी की चाह में इधर से उधर भटक रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फोरम में आज भी मैनुअल कार्य ही हो रहा है. सूत्रों के अनुसार फोरम की ओर से विभाग से कंप्यूटर ऑपरेटर की मांग की गयी लेकिन विभाग द्वारा अब तक सकारात्मक पहल नहीं की है. ज्ञात हो कि जिला उपभोक्ता फोरम लगभग एक वर्ष से दो सदस्यों के अभाव में बेकार है. इस फोरम में लगभग तीन सौ से अधिक वाद लंबित हैं व 65 ऐसे वाद दायर किये गये हैं जो पिछले वर्ष में दायर किया गया है.