युवा नेता के निधन पर शोक

कटिहार . शहर के एमजी रोड स्थित आनंद भवन के प्रांगण में जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने सभी जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर दिवंगत नेता अभय सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रख कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने दिवंगत नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

कटिहार . शहर के एमजी रोड स्थित आनंद भवन के प्रांगण में जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने सभी जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर दिवंगत नेता अभय सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रख कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया. जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद साह ने कहा कि जदयू की कभी न पूर्ति न हो सकने वाली क्षतिपूर्ति से जदयू परिवार में शोक व्याप्त है. बैठक में श्रद्धांजलि देते वक्त सभी नेताओं की आंखें नम हो गयी. श्रद्धांजलि देनेवालों में सुनील गुप्ता, चंद्र प्रकाश चौबे, सतीश ठाकुर, जितेंद्र सिंह, डॉ नरेश झा, अमित कुमार शर्मा, विनोद कुमार, शकील अहमद, नरेश शर्मा, मनोज सिंह, प्रमोद ठाकुर, मो जाकिर, मो शकूर, शिवनारायण सिंह, दयाल सिंह, नरेश मांझी, राजेश यादव, प्रमोद पासवान, प्रमोद पोदगा, मो लूकमान, मो तारिक, प्रेमशंकर, कन्हैया, प्रभाकर कर्ण, संजय राय, शिवजी सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version