रेलवे महाप्रबंधक ने कटिहार रेल स्टेशन का किया निरीक्षण

फोटो नं. 10,11 कैप्सन-उद्घाटन करते रेल जीएम व निरीक्षण करते – रेल कर्मचारी आवास का किया उदघाटन-यात्री सुविधा व माल ढुलाई के लिए जारी किये कई निर्देशप्रतिनिधि, कटिहारपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक जीएस विर्दी ने कटिहार रेल मंडल क्षेत्र का वार्षिक निरीक्षण मंगलवार को किया. इस दौरान उन्होंने कटिहार रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में दो अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

फोटो नं. 10,11 कैप्सन-उद्घाटन करते रेल जीएम व निरीक्षण करते – रेल कर्मचारी आवास का किया उदघाटन-यात्री सुविधा व माल ढुलाई के लिए जारी किये कई निर्देशप्रतिनिधि, कटिहारपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक जीएस विर्दी ने कटिहार रेल मंडल क्षेत्र का वार्षिक निरीक्षण मंगलवार को किया. इस दौरान उन्होंने कटिहार रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में दो अलग-अलग संस्थानों का उदघाटन किया. साथ ही रेलवे आरआरआइ का निरीक्षण किया. उदघाटन क्रम में इमरजेंसी कॉलोनी में रेल महिला कर्मचारी आवास व न्यू कॉलोनी स्थित रेल इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन शामिल है. उसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्मों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया. इससे पूर्व जीएम श्री विर्दी ने कटिहार-जोगबनी रेल खंड में यात्री सुविधाओं और माल ढुलाई की सुविधा आदि का ख्याल करते हुए विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण एवं जोगबनी स्थित प्लेटफार्म लाइटिग का उद्घाटन किया. वहीं रेलवे क्रासिंग एवं गेट पर वाहनों के आने-जाने की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इस मौके पर रेल अधिकारियों में मंडल प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, एडीआरएम एके सिंह, सीनियर डीसीएम असेश्वर झा, सीनियर डीओएम अंशु पांडेय, सीनियर डीइएन एसपी सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी गण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version