दहाड़ मारकर रो रही थी पत्नी

-उधार शराब नहीं देने पर युवक की हुई हत्या का मामला प्रतिनिधि, बरारीजैसे ही गुड्डु का शव घर पहुंचा उसकी पत्नी प्रिये देवी दहाड़ मारकर रोन लगी. साथ ही उसकी मां, पिता, भाई व बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गयी. वे इस घटना को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

-उधार शराब नहीं देने पर युवक की हुई हत्या का मामला प्रतिनिधि, बरारीजैसे ही गुड्डु का शव घर पहुंचा उसकी पत्नी प्रिये देवी दहाड़ मारकर रोन लगी. साथ ही उसकी मां, पिता, भाई व बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गयी. वे इस घटना को लेकर सभी निंदा कर रहे थे. उचला चौक पर हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. 7.50 लाख रुपये मिलेगा मुआवजाएसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गुड्डू चूंकि अनुसूचित जाति से है, इसलिए ऐसे घटना में जिला कल्याण विभाग की ओर से मुआवजा स्वरूप 7.50 लाख का मुआवजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व चार्जशीट भेजने के बाद मिलेगा. इसमें पांच लाख की राशि अविलंब दी जायेगी. साथी ही उसकी पत्नी को प्रतिमाह चार हजार रुपये का पेंशन सरकारी तौर पर मिलने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version