बेगूसराय से कटिहार पहुंचा जेबा का शव

फोटो संख्या-8 कैप्सन-विलाप करते परिजन -परिजनों का रो-रो कर बुरा हालप्रतिनिधि, कटिहारबेगूसराय जिला के बरौनी बाड़ी गाछी दर्जी टोला फुलवरिया निवासी विवाहिता जेबा प्रवीण की हत्या के बाद उसके शव को कटिहार स्थित घर लाया गया. शव को देखेन के लिए कुलीपाड़ा मुहल्ले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां व पिता का रो-रो कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या-8 कैप्सन-विलाप करते परिजन -परिजनों का रो-रो कर बुरा हालप्रतिनिधि, कटिहारबेगूसराय जिला के बरौनी बाड़ी गाछी दर्जी टोला फुलवरिया निवासी विवाहिता जेबा प्रवीण की हत्या के बाद उसके शव को कटिहार स्थित घर लाया गया. शव को देखेन के लिए कुलीपाड़ा मुहल्ले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां व पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. अपनी बेटी के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी. कुली पाड़ा निवासी निहाल अहमद ने अपनी पुत्री की शादी 2013 में की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा, उसके बाद पति सहित ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त करने लगे. जेबा पढ़ना चाहती थी जिस कारण उसका एडमिशन भी कटिहार के बीझा कॉलेज में कराया था. स्नातक क ी परीक्षा का उसका एडमिट कार्ड आ गया था. बीते दो दिन पूर्व पिता निहाल अहमद ने एडमिट कार्ड लाने की सूचना जेबा को दी. जिस बात को लेकर उसकी ससुराल में काफी बवाल मचा और पति सहित अन्य ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर उसे पंखे में लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो. घटना बाबत परिजनों के बयान पर बेगूसराय के फलवरिया थाना में हत्या का मामला दर्ज कर विवाहित का पोस्टमार्टम पुलिस ने करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात जेबा का शव कटिहार लाया गया. जेबा का छह माह का एक पुत्र है.

Next Article

Exit mobile version