शराब उधार नहीं देने पर युवक की हत्या

बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार की घटना बाइक सवार तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम तीन लोग नामजद, एक आरोपी गिरफ्तार बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार में कंपोजिट शराब दुकान का स्टाफ सौरभ कुमार पासवान उर्फ गुड्डू (24) को मंगलवार की रात 9.10 बजे अपराधियों ने गोली मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:53 AM
बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार की घटना
बाइक सवार तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
तीन लोग नामजद, एक
आरोपी गिरफ्तार
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार में कंपोजिट शराब दुकान का स्टाफ सौरभ कुमार पासवान उर्फ गुड्डू (24) को मंगलवार की रात 9.10 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व तीन लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी पूरण यादव बैदंडा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीण दौड़े, अपराधी फरार : गोली की आवाज सुन लोग दहशत में आ गये और कुछ लोग गोली की आवाज की ओर दौड़े.
तब तक अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो चुके थे. खून से लथपथ गुड्डू को उनके परिजन व ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. गुड्डू के पिता सिकंदर पासवान व चाचा गुणसागर पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल रेफर करने के बाद उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
उसके सीने से एक गोली निकाली गयी. उसका पोस्टमार्टम कर गुड्डू के शव को बरारी उचला पासवान टोला उसके निवास पर लाया गया, जहां गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version