विधायक ने पीडि़त परिजनों से की मुलाकात
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के रहमत नगर निवासी मो निहाल अहमद की पुत्री जेबा परवीन की हत्या उसके ससुराल बेगूसराय जिला स्थित बारोगाछी टोला में पति मो आजाद एवं उसके परिजनों द्वारा कर दिये जाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार व बेगूसराय पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करायी. फुलवरिया […]
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के रहमत नगर निवासी मो निहाल अहमद की पुत्री जेबा परवीन की हत्या उसके ससुराल बेगूसराय जिला स्थित बारोगाछी टोला में पति मो आजाद एवं उसके परिजनों द्वारा कर दिये जाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार व बेगूसराय पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करायी. फुलवरिया थाना को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा शव को उसके पिता को सौंपा. श्री प्रसाद ने शव कटिहार आने पर जेबा परवीन के परिजनों से मिल कर शोक जताते हुए सांत्वना दी तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ राकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को धन्यवाद दिया.