चार माह बाद भी नहीं मिला योजना का लाभ
आजमनगर . आजमनगर में लोक सेवाओं का अधिकार में अधिकारियों की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के दनिहा पंचायत का है. जानकारी के अनुसार आवेदिका बरसातन द्वारा आवेदन में अपने पति मृतक बतालु अंसारी पिता स्व जैनुद्दीन अंसारी का मृत्यृ प्रमाण पर जारी करने वाले अधिकारी ने 26 अगस्त 2013 […]
आजमनगर . आजमनगर में लोक सेवाओं का अधिकार में अधिकारियों की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के दनिहा पंचायत का है. जानकारी के अनुसार आवेदिका बरसातन द्वारा आवेदन में अपने पति मृतक बतालु अंसारी पिता स्व जैनुद्दीन अंसारी का मृत्यृ प्रमाण पर जारी करने वाले अधिकारी ने 26 अगस्त 2013 को किया था. जिसकी छाया प्रति लगा कर मृतक की पत्नी वृद्ध बरसातन ने 01 सितंबर 2014 को परिवारिक लाभ योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से आरटीपीएस में आवेदन तो गिराया गया परंतु बरसातन को जवाब दिया गया. पावती रसीद पर कि मृत्यु प्रमाण पत्र स्पष्ट नहीं रहने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया. जबकि बरसातन द्वारा प्रखंड कार्यालय में महीनों से चक्कर काट-काट कर अधिकारियों को कह-कह कर थक गयी कि मृत्यु प्रमाण पत्र पूर्णत: स्पष्ट है. फिर क्यों अस्वीकृत कर दिया गया.