सौरभ हत्याकांड में व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

प्रतिनिधि, बरारीसौरभ हत्याकांड को लेकर दूसरे दिन पासवान टोला उचला में सन्नाटा पसरा रहा. हत्याकांड को लेकर गुरुवार को उचला चौक बाजार के व्यवसायियों द्वारा बाजार बंद रखा गया. सभी को सौरभ की मौत का काफी सदमा लगा है. वे इस बात को भूल नहीं पा रहे हैं कि सरल स्वभाव का सौरभ कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, बरारीसौरभ हत्याकांड को लेकर दूसरे दिन पासवान टोला उचला में सन्नाटा पसरा रहा. हत्याकांड को लेकर गुरुवार को उचला चौक बाजार के व्यवसायियों द्वारा बाजार बंद रखा गया. सभी को सौरभ की मौत का काफी सदमा लगा है. वे इस बात को भूल नहीं पा रहे हैं कि सरल स्वभाव का सौरभ कुमार की हत्या हो गयी और वह अब हमारे बीच नहीं रहा. इस हत्याकांड को लेकर बरारी थाना में कांड संख्या 2/15 दर्ज कराया गया है. जिसमें तीन आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा सघन छापेमारी कर एक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी है. पूर्वी बारीनगर पंचायत अंतर्गत पासवान टोला के सिकंदर पासवान का छोटा पुत्र सौरभ कुमार की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. आसपास के क्षेत्रों से अपार जन समूह इकट्ठा होकर घटना की भर्त्सना की. वहीं पूर्वी बारीनगर पंचायत के मुखिया संजीव सिंह, पूर्व मत्स्यजीवी मंत्री उमेश सिंह निषाद, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, दक्षिण भंडारतल के सरपंच उमेश साह, पूर्वीबारीनगर के सरपंच प्रतिनिधि मो अजीज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ललिता यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की और अपराध नियंत्रण में पुलिस को सख्ती बरतने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version